1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. इटावा: ट्रक की टक्कर से पिकअप सवार छह सब्जी कारोबारियों की मौत

इटावा: ट्रक की टक्कर से पिकअप सवार छह सब्जी कारोबारियों की मौत

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नेशनल हाईवे पर मंगलवार की रात बड़ा हादसा हो गया, ट्रक की टक्कर से पिकअप सवार छह सब्जी कारोबारियों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए आर्थिक मदद देने का एलान किया है।

आपको बतादें कि, बकेवर निवासी राजू, राजेश यादव, दो सगे भाई जगदीश व जागेश्वर, दो भाई पप्पू और बृजेश तथा मोनू सभी मिलकर सब्जी का कारोबार करते थे। अपनी पिकअप से सब्जी मंडी पहुंचाने के साथ थोक बिक्री भी करते थे। मंगलवार की रात पिकअप में कटहल भरकर इटावा नई सब्जी मंडी लेकर जा रहे थे। आधी रात नेशनल हाईवे पर फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पक्के बाग के पास ट्रक ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप के परखचे उड़ गए और कोहराम मच गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...