1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. इटावा: नगरिया भाट में घरों से निकलने पर पाबंदी

इटावा: नगरिया भाट में घरों से निकलने पर पाबंदी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

इटावा: जसवंतनगर के ग्राम नगरिया भाट में युवती और उसके परिवार के छह लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। कोई भी व्यक्ति घर के बाहर नहीं निकल सकता है। प्रशासन अब यह पता लगा रहा कि इन पॉजिटिव निकले लोगों के संपर्क में कौन-कौन थे।

सब्जी आदि के लिए गांव में एक टेंपो भेजा जा रहा है। इससे ग्रामीण सब्जियां खरीद रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग की है। डॉ. विश्वदीप ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार 250 मीटर क्षेत्र में गाव के लोगों में कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग की जानी है। गांव में पॉजिटिव निकली युवती पूठन सकरौली क्षेत्र में गई थी।
ग्राम पंचायत सचिव रामप्रकाश ने बताया कि ग्राम पंचायत के आधा दर्जन सफाईकर्मी सफाई कर रहे हैं। ग्रामीणों को कोई परेशानी न हो इसके लिए चार वालंटियर नियुक्त किए गए हैं। इनके फोन नंबर ग्रामीणों को बताए गए हैं। गांव में लेखपाल प्रवीण कुमार आसपास के जगहों का नक्शा बना रहे हैं।व गांव मे उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बधु,ब क्षेत्राधिकारी उत्तम चन्द्र तथा प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...