महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम गांव-गांव जाकर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कर उन्हें होम क्वारंटीन रहने की सलाह दे रही है।
बतादें कि, सीएचसी अधीक्षक डॉ. यतेंद्र राजपूत ने बताया कि इसके लिए सात टीमें बनाई हैं। ये स्क्रीनिंग करके बाहर से आए हुए लोगों को क्वारंटीन भी कर रही है। इसी क्रम में महेवा के नया नगला में बाहर से आए हुए 11 लोगों तथा नगला छिददी व अंदावा में डॉ. अनीता, विजय गुप्ता, प्रिंसी व विष्णु गुप्ता की टीम ने 37 लोगों को होम क्वारंटीन किया। वहीं महेंद्र सिंह की अगुवाई टीम ने सरायजलाल गांव स्थित नारायण कोल्ड स्टोर में 87 मजदूरों की स्क्रीनिंग की।