यूपी के जिले इटावा में एक मानसिक बीमार महिला व उसके बेटे को चप्पल से पीटने वाले युवक पर शांतिभंग की कार्रवाई हुई है।
बतादें कि, कोतवाली क्षेत्र के हर्षनगर मोहल्ले का एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक युवक घर के बाहर बैठी महिला व उसके बेटे को चप्पल से पीटता दिख रहा है। युवक के परिजन भी मौके पर हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांतिभंग की धारा 151 के तहत कार्रवाई की है।