इटावा: कोरोना वायरस की वजह से हर जिले में लोगों की जांच की जा रही हैं। बतादें कि, जिला अस्पताल में रविवार की रात तक कुल 122 रिपोर्ट आई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सीएमएस डॉ. एसएस भदौरिया ने बताया कि सैफई पीजीआई से 8 मई को 51 जांच रिपोर्ट तथा 9 मई को 71 जांच रिपोर्ट आईं हैं। सभी 122 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। सीएमएस ने बताया की सोमवार को जिला अस्पताल से 41 कोरोना संदग्धिों के सैंपल जांच के लिये सैफई भेजे गए हैं।