1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. इटावा: रोक होने के बाद भी खेतों में कृषि अवशेष जला रहे किसान

इटावा: रोक होने के बाद भी खेतों में कृषि अवशेष जला रहे किसान

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

इटावा: आसपास रोक के बाद भी किसान खेतों में पड़े कृषि अवशेषों को जला रहे हैं। शुक्रवार को नगला भदौरिया और इंद्रावखी गांव के बीच के खेतों में अवशेष जला दिए गए। आग के विकराल रूप से घबराए किसानों को फायरब्रिगेड बुलानी पड़ी। इसके बाद ही आग पर काबू पाया जा सका।

बतादें कि, शुक्रवार को क्षेत्र नगला भदौरिया और इंद्रावखी के बीच के खेतों में किसानों ने गेहूं के अवशेष जलाए। तेज हवा के कारण आग काफी तेजी से फैल गई। आग का विकराल रूप देख आसपास के गांवों के लोगों ने काबू करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए। मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...