इटावा: मोहल्ला मुफ्तीटोला में एक और युवक के कोरोना पॉजिटिव निकलने की खबर आ रही है। अभी फिलहाल शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 13 हो गई है। जिले में अब तक 36 मरीज मिल चुके हैं जिसमें 34 का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। साथ ही, दो मरीज ठीक होकर घर आ चुके हैं।
बतादें कि, रविवार को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर एसडीएम सदर सिद्धार्थ, सीओ वैभव पांडेय और डॉ. विनोद शर्मा की अगुवाई में जिला अस्पताल की टीम युवक के घर पहुंची। युवक को एंबुलेंस से औरैया जिले के दिबियापुर स्थित कोरोना अस्पताल भेज दिया गया। परिवार के सदस्यों के सैंपल नहीं लिए गए हैं, उन्हें होम क्वारंटीन कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि युवक के घर के आसपास के क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है।