कहते है कि लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती और कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती। जिन मजदूरों को और राज्यों की सरकारों ने बोझ समझ कर निकाल दिया है आज उन्ही मजदूरों के हाथो यूपी का नव निर्माण करने की योगी जी ठान ली है।
कहते है कि बुद्धिमान आपदा को अवसर में बदल लेता है और यही योगी जी ने करके दिखाया है और धीरे धीरे उनकी मुहीम रंग ला रही है। आपको बता दे, यूपी सरकार के स्किल मैपिंग डेटा बैंक से उद्यमियों ने 5 लाख श्रमिक और कामगार मांगे है।
औद्योगिक संस्थानों का सर्वे और मैपिंग सरकार ने शुरू कर दिया है। हर औद्योगिक इकाई में कम से कम १० श्रमिकों की जगह बनायीं जायेगी।
अधिकारियों को सीधा निर्देश दे दिया गया है कि औद्योगिक संस्थानों में तेजी से काम शुर कराएं वही सप्लाई चेन क्लियर कराने और बाकी सरकारी सहूलियतों में उद्यमियों को पूरा सहयोग दिया जाए।
औद्योगिक इकाईयों में श्रमिकों व कामगारों के लिए अप्रेंटिस और ट्रेनिंग का भी इंतजाम योगी सरकार कर रही है और आज पांच लाख के उत्साहवर्धक आंकड़ों से आई मैन पावर की पहली मांग आयी है जो की भविष्य में और बढ़ सकती है।