1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा निरस्ते, संकट के बादल छाए

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा निरस्ते, संकट के बादल छाए

बदायूं में सुबह से हो रही बारिश के कारण दातागंज विधानसभा क्षेत्र के ढिलवारी में होने वाली उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद की जनसभा निरस्त कर दी गई है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बदायूं में सुबह से हो रही बारिश के कारण दातागंज विधानसभा क्षेत्र के ढिलवारी में होने वाली उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद की जनसभा निरस्त कर दी गई है। जहां हेलीपैड बनाया गया था, वहां पानी भर गया है। बदायूं, बिल्सी और बिसौली में होने वाली जनसभाओं को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दातागंज में होने वाली डिप्टी सीएम की जनसभा निरस्त कर दी गई है, अन्य जनसभाओं को लेकर अभी मौसम का रुख देखा जा रहा है

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को आज जिले में चार विधानसभा क्षेत्रों में संपर्क करना था।  अब दातागंज की सभा निरस्‍त होने के बाद अन्‍य में भी संकट के बादल छाए हैं।

11.30 बजे दातागंज के पं.दीनदयाल उपाध्याय इंटर कालेज ढिलवारी में सभा होनी थी। इसके  12.30 बजे बदायूं विधानसभा क्षेत्र के मूसाझाग में, अपराह्न 1.30 बजे बिल्सी के रामा कोल्ड स्टोर और 2.30 बजे बिसौली के रामलीला मैदान में जनसभा प्रस्‍तावित है

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह 10 फरवरी को जिले में रहेंगे। वह तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा करके पार्टी प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन जुटाएंगे। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पूर्वाह्न 11 बजे पुलिस लाइन में हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे।

यहां से 11.30 बजे जेएस पैलेस बिल्सी पहुंचकर प्रभावी मतदाता संवाद जनसभा को संबोधित करेंगे। अपराह्न एक बजे बदायूं विधानसभा क्षेत्र के सिलहरी बाजार में जनसभा करेंगे। तीन बजे शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र में गुलड़िया में जनसभा करने के बाद चार बजे पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे। यहां पदाधिकारियों से मुलाकात करने के बाद लखनऊ वापस चले जाएंगे

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...