1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. देवरिया: पशुधन राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद गंभीर रूप से चोटिल

देवरिया: पशुधन राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद गंभीर रूप से चोटिल

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

उत्तर प्रदेश सरकार के मतस्य, दुग्ध विकास व पशुधन राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद बीती रात रुद्रपुर स्थित लक्ष्मीपुर गाँव में अपने घर के बाथरूम में गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए।

आज सुबह आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल के इमरजेंसी में पहुचाया गया जहाँ उनका प्रारंभिक इलाज हुआ ततपश्चात उन्हें जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज जारी है।

सूचना मिलते ही देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी, राज्य सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ,विधायक जनमेजय सिंह के साथ अन्य भाजपा नेता ने जिला अस्पताल पहुँचकर उनका कुशल क्षेम पूछा।

वहीँ जिलाधिकारी अमित किशोर व व पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र अपने दल बल के साथ जिला अस्पताल पहुँचकर राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद का हाल जाना ।

इस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ छोटेलाल ने बताया कि मंत्री जी रात को बाथरूम में जाने को निकले जहाँ उनका पैर फिसल कर गिर जाने से चोटिल हो गए।

आज सुबह 8 बजे उन्हें जिला अस्पताल लाया गया है जहाँ उनका इलाज करने के बाद प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है जहाँ आगे उनका इलाज जारी है।

वहीँ दूसरी तरफ कोरोना महामारी के दौरान लॉक डाउन में जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड सहित जिला प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टनसिंग का कोई अनुपालन नहीं हुआ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...