यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी
जो छात्र-छात्राएं दसवीं और बारहवीं की यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के फॉर्म नहीं भर पाए हैं, वे अब 5 जनवरी तक लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण काल की परिस्थितियों और परेशानियों को देखते हुए योगी सरकार ने यह फैसला लिया है।
सरकार ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाकर 5 जनवरी 2021 कर दी है। इसकी जानकारी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने दी।
उप मुख्यमंत्री ने इस फैसले के बारे में बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते जो हालात पैदा हुए हैं उस वजह से कई विद्यार्थी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए फॉर्म नहीं भर सके हैं, उनको ध्यान में रखते हुए आवेदन की तिथि को 5 जनवरी तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क के साथ विलंब शुल्क भी देना होगा। इस बारे में यूपी बोर्ड की वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर भी जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक,
1. विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क जमा किए जाने की अंतिम तिथि- 5 जनवरी 2021
2. संस्था के प्रधान द्वारा कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क की सूचना तथा छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि- 5 जनवरी 2021
3. संस्था के प्रधान द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एवं तत्संबंधी कोषपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजे जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि-10 जनवरी 2021
योगी सरकार ने यूपी बोर्ड के शैक्षणिक सत्र 2020-21 के कक्षा 9 और कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं के एडमिशन और रजिस्ट्रेशन फीस लेने की तारीख भी बढ़ाकर 10 जनवरी 2021 कर दी है। यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर इस बारे में सूचना दी गई है-
1. संस्था के प्रधान द्वारा कक्षा 9 और कक्षा 11 में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि- 10 जनवरी 2021
2. संस्था के प्रधान द्वारा कक्षा 9 और 11 के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50 रुपए प्रति की दर से चालान के माध्यम से कोषागार में एकमुश्त जमा करने एवं जमा किए गए पंजीकरण शुल्क की सूचना तथा छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि- 10 जनवरी 2021
3. संस्था के प्रधान द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एवं तत्संबंधी कोषपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजे जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि- 15 जनवरी 2021