(गोरखपुर से प्रदीप आंनद श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
गोरखपुर: कोरोना के चलते चीन से मास्क की आपूर्ति बंद हो गई है। जबकि स्थानीय स्तर से लगाए पूरे देश में मांग बढ़ गई है, थोक बाजार से मास्क गायब हो गए हैं। इसे देखते हुए गोरखपुर के थोक व्यापारियों ने मास्क के दाम बढ़ा दिए हैं। दो रुपये के ओटी मास्क कीमत सोलह से अट्ठारह रुपये तक हो गई है।
इसलिए दुकानदारों ने मंगाना बंद कर दिया है, यही हाल सैनिटाइजर का भी है। कभी मॉल शॉपिंग कंपलेक्स एवं गोलघर जनरल स्टोर की दुकान पर बड़ी संख्या में सैनिटाइजर की उपलब्धता थी। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ाते प्रभाव के कारण अब ऐसा नहीं है। सैनिटाइजर की मांग भेजी जा रही है पर कंपनी आपूर्ति नहीं कर पा रही हैं।