{ प्रदीप की रिपोर्ट }
गोरखपुर में कोरोना बम फूटा। एक साथ चार युवकों में कोरोना वायरस की तस्दीक हुई है।
चारों युवक मुंबई से लौटे हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हो गई है । जिला रेड जोन की कगार पर पहुंच गया है।
गुरुवार को बेलघाट क्षेत्र के शाहपुर, हरपुर के बाथ बुजुर्ग, झंगहा के इटौवा और बांसगांव के जिगना निवासी चार युवक कोरोना संक्रमित निकले।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज की जांच में इसकी तस्दीक हुई। चारों 4 दिन पहले गांव पहुंचे थे। सभी मुंबई में पेंट पॉलिश का काम करते हैं।
इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हो गई है।