1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रामपुर में फिर फटा कोरोना बम, 8 कोरोना पॉजिटिव और मिले

रामपुर में फिर फटा कोरोना बम, 8 कोरोना पॉजिटिव और मिले

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ Ravi Shankar ki Report }

रामपुर में रविवार को फिर से कोरोना बम फूटा। एक साथ आठ कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। ये सभी आठ कोरोना संक्रमित 11 मई को अहमदाबाद से ट्रेन द्वारा यहां लाए गए थे।

आज 8 केस और मिलने से कोरोना पॉजिटिव की केसों सख्या 42 हो गई है जबकि रामपुर में 21 मरीज ठीक भी होकर घर भी जा चुके है .

अब जिले में कुल कोरोना संक्रमित केस 42 है जो एक्टिव है लिए गए 85 सैंपल उन सभी लोगों के है जो अहमदाबाद से ट्रेन के माध्यम से रामपुर पहुंचे थे .

अभी मात्र 65 लोगों की सैंपल रिपोर्ट आई है जिसमें 8 लोग कोरोना पँजिटिव पाए गए हैं अभी बाकी 20 सैंपल रिपोर्ट आनी अभी बाकी है .

महज एक हफ्ते पहले यहां कोरोना संक्रमित मरीजकं की संख्या महज तीस थी। उसमें से 22 ठीक भी हो चुके थे। 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...