{ aadittya ki report }
अमेठी में फिर कोरोना बम फूटा है। एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
शुकुलबाजार के बदलगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीज पहले ही मिला था और उसके सम्पर्क में आये चार लोग जिनका सैम्पल लिया गया था।
और साथ मे रहने वाले चार लोगो का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। 9 मई को गुजरात से लौटी महिला भी कोरोना पॉजिटिव मिली है।
पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को पहले ही क्वारेंटाइन कर दिया गया था। सभी को इलाज के लिए कुड़वार स्थित L1 हास्पिटल में भेजने की तैयारी है।
इन सब मामलों के बाद अमेठी में कुल मरीजों की संख्या 11 हो गयी है।