{ अनुज की रिपोर्ट }
देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को ऐलान किया कि देशभर में फंसे मजदूरों के घर वापस जाने के लिए रेलयात्रा का खर्च कांग्रेस पार्टी उठाएगी।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी प्रदेश इकाइयों को निर्देश जारी किए और कहा कि हमने श्रमिकों के निशुल्क यात्रा की मांग को बार-बार उठाया, सरकार ने नहीं सुना।
उन्होंने यह भी कहा कि जब विदेशों में फंसे लोगों को हवाई जहाज से निशुल्क वापस ला सकते हैं- तो मजदूरों, श्रमिकों को निशुल्क वापस क्यों नहीं ला सकते ?
गुजरात के एक कार्यक्रम में सरकारी खजाने से 100 करोड़ रुपए खर्च कर सकते हैं तो मजदूरों की यात्रा पर क्यों नहीं खर्च कर सकते ?
जब रेल मंत्रालय पीएम कोविड फंड में 151 करोड़ दे सकता है तो रेलवे गरीब मजदूरों को मुफ्त यात्रा क्यों नहीं दे सकता ऐसे कई सवाल उन्होंने खड़े किये है !