1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CAA के समर्थन में CM योगी की जनसभा,कहा- नागरिकता देने के लिए है, लेने के लिए नहीं है

CAA के समर्थन में CM योगी की जनसभा,कहा- नागरिकता देने के लिए है, लेने के लिए नहीं है

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में मंगलवार को बिहार के गया जिले के गांधी मैदान में बड़ी जन जागरुकता जनसभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधन के दौरान कहा कि, नागरिकता संशोधन कानून बहुत स्पष्ट है। यह कानून नागरिकता देने के लिए है, किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं है।

साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, इस कानून से किसी भी जाति और धर्म के लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है। लेकिन सावधान रहें सीएए का विरोध करने वाले का तार बहुत दूर से जुड़ा हैं। ऐसी  ताकतों से सावधान रहने की जरूरत हैं।

वहीं सीएम योगी ने इस कानून को जरूरी और देशहित में बताया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने तो इमर्जेंसी के समय इसका गला ही घोंट दिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...