1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने शहीद डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार को दी श्रद्धांजलि

सीएम योगी ने शहीद डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार को दी श्रद्धांजलि

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

सीएम योगी ने शहीद डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार को दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार सुबह इलाज के दौरान कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट शहीद हो गए। रायपुर में अंतिम सलामी के बाद शहीद के पार्थिव शरीर को परिजनों के साथ उनके घर भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कुमार की वीरता को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही, शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करने की घोषणा की है।

इसके अलावा मुजफ्फरनगर की एक सड़क का नामकरण भी शहीद विकास कुमार के नाम पर किया जाएगा।

सीआरपीएफ की 208वीं कोबरा बटालियन में तैनात विकास कुमार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे। परिवार में पत्नी के अलावा बेटी और बेटा हैं। विकास रविवार को सुकमा में अपनी टीम के साथ सर्च पर निकले थे।

इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट विकास गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उनके साथियों ने रेस्क्यू किया और तुरंत हेलीकॉप्टर के जरिए उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार सुबह उपचार के दौरान डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार वीरगति को प्राप्त हो गए। शहीद डिप्टी कमांडेंट को माना स्थित चौथी बटालियन में अंतिम सलामी दी गई।

इस दौरान रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे, गृह विभाग के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, डीजीपी डीएम अवस्थी सहित पुलिस और सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। शहीद को श्रद्धांजलि और अंतिम सलामी के बाद पार्थिव शरीर को मुजफ्फरनगर उनके पैतृक गांव भेजा गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘छत्तीसगढ़ में सर्वोच्च बलिदान देकर अपने कर्तव्यों का पालन करने वाले मुजफ्फरनगर निवासी @crpfindia के शहीद डिप्टी कमांडेंट श्री विकास कुमार जी की वीरता को नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि। आपकी कर्तव्यनिष्ठा एवं अदम्य साहस पर पूरे देश को गर्व है।

अपने अगले ट्वीट में सीएम योगी ने कहा, शोक की इस घड़ी में @UPGovt शहीद श्री विकास कुमार जी के परिजनों के साथ है। शहीद के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी।जनपद मुजफ्फरनगर की एक सड़क का नामकरण भी शहीद श्री विकास कुमार जी के नाम पर किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...