{ अनुज की रिपोर्ट }
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर प्रवासी मजदूरों पर कुछ आकंड़े लोगो के सामने रखे। उन्होंने लिखा, यूपी सरकार विश्वव्यापी कोरोना संकट के समय अपने प्रवासी कामगारों, श्रमिकों की सकुशल एवं सम्मानजनक वापसी पूरी प्रतिबद्धता से कर रही है।
अब तक केंद्र के सहयोग से 14 लाख से अधिक प्रवासी कामगार श्रमिक सुरक्षित यूपी में आये हैं। प्रदेश सरकार ने 12 हजार यूपी परिवहन की बसों को तथा प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी के निवर्तन पर 200 अतिरिक्त बसें प्रवासी कामगारों, श्रमिकों की सेवा में लगाई हैं।
राजस्थान, पंजाब अथवा जो भी राज्य सरकार प्रवासी कामगारों, श्रमिकों की सूची यूपी सरकार को उपलब्ध करवा रही है , उस राज्य से उनकी सुरक्षित एवं सम्मानजनक वापसी के लिये श्रमिक एक्सप्रेस तथा अन्य सुरक्षित साधन लगाये गये हैं।
कोरोना संकट में अगर कोई संस्था, दल सहयोग देने में रुचि लेना चाहता है तथा यूपी सरकार को सूची भेजेंगी तो उन्हें अवश्य अनुमति मिलेगी , उसका स्वागत भी होगा।
इस वैश्विक महामारी के समय में कांग्रेस पार्टी द्वारा की जा रही नकारात्मक एवं ओछी राजनीति की निन्दा होनी चाहिए।