1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने की कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी बैठक, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने दी एनकाउंटर की जानकारी,

सीएम योगी ने की कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी बैठक, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने दी एनकाउंटर की जानकारी,

असद अहमद एनकाउंटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की तारीफ की. सीएम ने यूपी एसटीएफ, डीजीपी, स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था तथा पूरी टीम की सराहना की है

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

लखनऊः माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर कर दिया। इसके साथ ही मुठभेड़ में कुख्यात शूटर गुलाम भी मारा गया। बता दें कि ये दोनों उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी थे और घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। इन दोनों बदमाशों की मौत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर लखनऊ में बड़ी बैठक की। यूपी सीएमओ की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि सीएम योगी ने यूपी एसटीएफ के साथ ही डीजीपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। गौरतलब है कि सीएम योगी ने उमेश पाल हत्याकांड पर यूपी विधानसभा में बयान देते हुए कहा था कि इन माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। उनके इस बयान की काफी चर्चा हो रही है।
यूपीएसटीएफ के चीफ अमिताभ यश ने बताया कि ‘प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल समेत 2 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी। STF ने हत्यारों की तलाश में पूरी ताकत झोंक दी थी। झांसी में आज असद और गुलाम को ट्रैक डाउन किया गया। दोनों को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन उन्होंने STF की टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वे दोनों मारे गए। उन्होने बताया कि असद और गुलाम के पास विदेशी असलहे बरामद किए गए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...