कासगंज जिले के कादरगंज गंगाघाट से आठ साल पहले एक बच्चा मेले से अचानक गायब हो गया था। बच्चे के परिवारवालों ने चाइल्ड लाइन में बच्चे की गुमशुदा की शिकायत दर्ज करवाई थी।
चाइल्ड लाइन की टीम को करीब आठ साल बाद सफलता हाथ लगी। बाल कल्याण समिति, न्यायपीठ कासगंज को चाइल्ड लाइन में सूचना मिली कि एक 16 साल का युवक (रोहित) जिले के मोहनपुर कस्बा में एक किसान के घर पर रह रहा है। इस पर चाइल्ड लाइन टीम ने बच्चे का रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया।
इसके साथ ही समिति के सदस्या ने पीड़ित परिजनों को कार्यालय में बुलाया और उन्हें आठ साल पहले गायब हुए उनके बेटा को सौंप दिया। वहीं खोए हुए बेटे को पाकर परिवारवालों में खुशी लहर दौड़ गई और परिवारवालों ने चाइल्ड लाइन की टीम को शुक्रिया अदा किया।