1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CAA: कानपुर में सपा के नेता मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचे

CAA: कानपुर में सपा के नेता मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचे

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

(कानपुर से संवाददाता उपेन्द्र अवस्थी की रिपोर्ट)

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर गुरूवार को एक प्रतिनिधि मंडल कानपुर में हुई हिंसा में मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचे। सपा के प्रदेश अध्यक्ष की अगवानी में तीन विधायक समेत जनप्रतिनिधियों का दल कानपुर के साउथ इलाके स्थित बाबूपुरवा पहुंचा।

यहाँ सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए उपद्रव और आगजनी के दरमियान फायरिंग में तीन युवकों की मौत हो गई थी। मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सपा पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने परिजनों को सपा की तरफ से हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया है और आर्थिक सहायता का आश्वासन भी दिया।

वहीं मृतकों के परिवारों से मुलाकात के बाद सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि, हम अपनी रिपोर्ट समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष रखेगे, और हिंसा में जान गवाने वालो के साथ हमारी पार्टी पूरी तरह से खड़ी है।

वहीं उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, जो देश मे 70 सालों में नही हुआ वो अब हो रहा है। उन्हीने आगे कहा कि,बीजेपी ने देश मे विषमता और दहशत को जन्म दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...