प्रयागराज में बीते बधुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन आयोजित जनसभा में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया। जनसभा में उन्होंने कहा कि, सीएए से किसी भी भारतीय नागरिक को कोई नुकसान नहीं होने वाला है।
उन्होंने कहा कि ये कानून न देश के किसी भी धर्म के लोगों के खिलाफ नहीं है। सीएए को लेकर जिस तरह की अफवाह फैलाई गई है, वह लोग अपने घिनौने मकसद को पूरा करना चाहते है। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि, मैं प्रदेशवासियों से अपील करता हूं की वह किसी भी तरह की अफवाहों में ना आए।
जनसभा के बाद मुख्यमंत्री योगी गंगा यात्रा के संगम में बीजेपी के अन्य दिग्गज नेताओं के साथ पहुंचें। वहां पर गंगा की भव्य आरती की गई। सीएम योगी ने गंगा यात्रा को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
वहीं शुक्रवार को कानपुर में गंगा यात्रा का भव्य समापन होगा। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तजन मौजूद होंगे। साथ ही बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद रहेंगे।