1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बुलंदशहर: टीआई शौर्य सिंह द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया

बुलंदशहर: टीआई शौर्य सिंह द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ जावेद खान की रिपोर्ट }

जनपद में कोरोना पीड़ित लोगो की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। जिसके कारण जनपद रेड जोन में घोषित किया गया है और अनेक स्थान हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं जिसमें पुलिस रात दिन लोगों को कोरोना के प्रति लॉक डाउन में अपने घर में रहने के लिए जागरूक कर रही है।

लेकिन लोगों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। 2 दिन पूर्व शराब की दुकान खोले जाने से अचानक सड़कों पर भीड़ बढ़ गई है।

अभी जो नियमों का उल्लंघन कर धज्जियां उड़ा रहे हैं ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए आज नगर के धमेड़ा मोड़ पर टीआई शौर्य सिंह द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया।

जिसमें अनेको लोगों को रोककर घर से बाहर निकलने का कारण पूछा। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर लगभग 100 लोगों के वाहन चालन किए गए और अनेक लोगों ने आगे से लॉक डाउन का उल्लंघन ना करने की बात कही।

जिसमें टीआई शौर्य सिंह ने लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक किया कि वह घर में रहें और सुरक्षित रहें बिना वजह सड़कों पर नहीं घूमे।

अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर जाएं। अगर ऐसे पाए जाते हैं तो उनके चालान काटे जाएंगे मुकदमा दर्ज करके जेल भी भेजा जा सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...