1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बुलंदशहर : कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 95 मरीज

बुलंदशहर : कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 95 मरीज

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ बुलंदशहर से जावेद खान की रिपोर्ट }

देर शाम आई जांच रिपोर्ट में डिबाई क्षेत्र के ग्राम दौंका निवासी दिनेश पुत्र मदनपाल भी कोविड-19 संक्रमित पाया गया जिसको उपचार हेतु जेपी हॉस्पिटल चिट्टा (बुलन्दशहर) में शिफ्ट किया गया ।

डिबाई क्षेत्र में पहला कोरोनावायरस संक्रमित मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग संक्रमित व्यक्ति के संभावित सम्पर्क में आए व्यक्तियों को सूचीबद्ध कर उनकी सैंपलिंग कराने में जुटा हुआ है ।

डिबाई क्षेत्र में मिले पहले कोरोना संक्रमित व्यक्ति के बारे में बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति दिल्ली के किसी कैंसर इंस्टीट्यूट में संविदा कर्मी है जिसको हाल के दिनों में अपने गृह क्षेत्र में लौटने पर मथुरिया इंटर कॉलेज में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था।

मंगलवार शाम बुलन्दशहर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पांडे, डिबाई एसडीएम संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी विक्रम सिंह सहित जनपद के आला अधिकारीयों ने डिबाई क्षेत्र का दौरा कर जनपद में बनाए गए एक और हॉटस्पॉट का निरीक्षण कर गांव को सील कराया .

स्वास्थ्य विभाग ने गांव के दर्जनों लोगों को होम क्वाटांइन तथा परिजनों को इंटीट्यूशन क्वारंटाइन किया।

पूरे गांव में मुनादी कर लोगों को अपने घरों में रहने के लिए कहा गया तथा पूरे गांव में सैनिटाइजेशन कराया। ग्राम दौंका के दौरे के बाद आला अधिकारियों ने डिबाई के एस०एस०डी० पब्लिक स्कूल में बनाए गए अस्थाई क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण भी किया ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...