1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान, BSP नहीं लड़ेगी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव, बताई ये बड़ी वजह

बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान, BSP नहीं लड़ेगी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव, बताई ये बड़ी वजह

By Amit ranjan 
Updated Date

नई दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश में होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में BSP हिस्सा नहीं लगेगी। इसके पीछे की वजह भी मायावती ने बताई। उन्होंने पार्टी नेताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी करने को कहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने विधानसभा चुनाव के लिए तैयार अपना नारा भी बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव में उनका मुख्य नारा और उद्देश्य ‘यूपी को बचाना है, सर्वजन को बचाना है, BSP को सत्ता में लाना है, लाना है’ होगा। मायावती ने कहा कि विपक्षी पार्टियां और मीडिया BSP को कम ना आंके।

बीजेपी पर मायावती का हमला

राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि बीजेपी उसी तौर-तरीके से काम कर रही है, जैसा समाजवादी पार्टी करती थी। मायावती ने कहा कि ऐसी शैली की वजह से ही उन्होंने 1995 में SP से अलग होने का फैसला किया था, लेकिन अब बीजेपी भी वही सब कर रही है।

पार्टी नेताओं को मायावती का संदेश

मायावती की तरफ से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संदेश दिया गया कि वह इस पंचायत चुनाव में अपना वक्त खराब ना करते हुए, पार्टी को मजबूत करने में लगाएं। मायावती ने कहा कि इससे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीएसपी को फायदा होगा। मायावती ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने अगर पार्टी को मजबूत किया तो BSP की अपने बलबूते सरकार बनने के भी चांस हैं।

मायावती ने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में BSP की जीत हुई तो अधिकांश जिला अध्यक्ष खुद ही उनकी पार्टी में शामिल हो जाएंगे। मायावती ने आगे कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं को विरोधी पार्टियों की साम, दाम, दंड, भेद नीति से सावधान रहना होगा। मायावती ने बताया कि वह फिलहाल कोरोना नियमों के चलते लखनऊ में मौजूद हैं और वहीं से मीटिंग्स में हिस्सा ले रही हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...