उत्तर प्रदेश में सियासी उथल- पुथल का सिलसिला जारी है। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के कई नेता समाजवादी पार्टी में शमिल हो गए है। वहीं बीएसपी के पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी भी बीएसपी का दामन छोड़ एसपी में शमिल हो गए है।
बीएसपी छोड़ समाजवादी पार्टी में शमिल हुए नेताओं को अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
बीएसपी के पूर्व विधायक दूध राम, पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मालती देवी समेत पूर्व प्रत्याशी कबीर चौधरी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख विपिन शर्मा आदि समाजवादी पार्टी में शमिल हुए ।
आपको बता दें कि, हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष सुनील सिंह और मोहनलालगंज से प्रत्याशी रहे सीएल वर्मा सहित अन्य दलों के प्रमुख नेताओं समेत सैकड़ों लोग सपा में शामिल हुए थे।