कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरतमंदों को मॉस्क उपलब्ध कराने के लिए ब्रह्मानंद मॉस्क बैंक की स्थापना की गई है। ब्रह्मा रोवर, यशोदाबाई रेंजर टीम, भूपेंद्र ओपन रोवर व मां भगवती ओपन रेंजर टीम के छात्र-छात्राएं मास्क बनाने में जुटीं हैं।
टीम ने एसडीएम मौदहा को डेढ़ हजार व राठ एसडीएम अशोक कुमार यादव को तीन हजार मास्क सौंपे हैं। रोवर, रेंजर प्रभावी व पूर्व प्राचार्य डॉ. कैलाश ने बताया प्रशासन की मदद से यह मास्क जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है।