1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बीजेपी महिला नेता की हत्या का खुलासा, दो युवक हुए गिरफ्तार

बीजेपी महिला नेता की हत्या का खुलासा, दो युवक हुए गिरफ्तार

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

(औरैया से संवाददाता अनुराग मिश्रा की रिपोर्ट)

औरैया के फफूंद क्षेत्र में बीते शनिवार को बीजेपी महिला मोर्चा की मंडल उपाध्यक्ष शिनाख्त शिखा पाल का संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई थी।वहीं इस मामले में मृतक युवती के पिता ने देशी शराब के ठेके पर काम करने वाले युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया था।

जिसके बाद इस मामले की जांच खुद जिला एसपी ने संभली। वहीं पुलिस बुधवार को इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि, पुरानी रंजिश के कारण बीजेपी महिला मोर्चा की मंडल उपाध्यक्ष शिनाख्त शिखा पाल की हत्या की वारदात को आंजम दिया।

इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने बताया कि, ये दोनों आरोपी भाई हैं और ये दोनों आरोपी भाई एक शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करते हैं। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...