1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. BJP ने जारी की एक और लिस्ट, 91 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, पढ़ें

BJP ने जारी की एक और लिस्ट, 91 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, पढ़ें

बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट शुक्रवार को जारी की। इस सूची में 91 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने इलाहाबाद पश्चिम से सिद्धार्थ नाथ सिंह और इलाहाबाद दक्षिण से मंत्री नंदकुमार नंदी को प्रत्याशी घोषित किया है। दोनों नेता योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अगुवाई वाली मौजूदा सरकार में मंत्री हैं।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट शुक्रवार को जारी की। इस सूची में 91 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने इलाहाबाद पश्चिम से सिद्धार्थ नाथ सिंह और इलाहाबाद दक्षिण से मंत्री नंदकुमार नंदी को प्रत्याशी घोषित किया है। दोनों नेता योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अगुवाई वाली मौजूदा सरकार में मंत्री हैं।

रामनगरी अयोध्या से बीजेपी ने वेदप्रकाश गुप्ता को पार्टी कैंडिडेट घोषित किया। गोसाईंगंज से आरती तिवारी, कुशीनगर से पीएन पाठक, कैसरगंज से गौरव वर्मा और लालगंज से नीलम सोनकर उम्मीदवार हैं।

देवरिया से शलभ मणि त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है। त्रिपाठी सीएम योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार हैं। गोण्डा से प्रतीक भूषण सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। प्रतीक भूषण बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे हैं।

पिछले दिनों बीजेपी में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के विधायक सुभाष राय को अंबेडकरनगर जिले की जलालपुर सीट से टिकट दिया गया है। इसी प्रकार, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए राकेश सचान को भोगनीपुर से उम्मीदवार बनाया गया है।

बीजेपी की सहयोगी पार्टियां अपना दल और निषाद पार्टी को 30-35 सीटें दी जाएंगी। भारतीय जनता पार्टी कुल 360 से 365 सीटें लड़ेगी। कई सीटों पर उम्मीदवारों के ऐलान से पहले सपा गठबंधन के उम्मीदवारों के नामों का इंतज़ार किया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...