1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. BJP ने समाजवादी पार्टी को दिया तगड़ा झटका, नामांकन दाखिल कर चुकी प्रत्याशी ने दिया इस्तीफा

BJP ने समाजवादी पार्टी को दिया तगड़ा झटका, नामांकन दाखिल कर चुकी प्रत्याशी ने दिया इस्तीफा

समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी औऱ नामांकन दाखिल कर चुकी रचना कोरी मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गई।सपा ने रचना कोरी को जगदीशपुर से टिकट दिया था. हालांकि अब समाजवादी पार्टी ने रचना कोरी की जगह विमलेश सरोज को जगदीशपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी औऱ नामांकन दाखिल कर चुकी रचना कोरी मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गई।सपा ने रचना कोरी को जगदीशपुर से टिकट दिया था. हालांकि अब समाजवादी पार्टी ने रचना कोरी की जगह विमलेश सरोज को जगदीशपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है।

सपा महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष रहीं रचना कोरी को बीजेपी जॉइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. भाजपा नेता ने कहा- ‘प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर रचना कोरी, प्रत्याशी, समाजवादी पार्टी, 184-विधानसभा-जगदीशपुर प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला सभा, समाजवादी पार्टी, पूर्व सदस्य, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उ0प्र0 ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में नेताओं के आने जाने का क्रम जारी हैं BJP नें मंगलवार को समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका दिया है, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और नामांकन दाखिल कर चुकी रचना कोरी,मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गईं।

जगदीशपुर विधानसभा सीट की विशेषता:

जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी। 2002 से लेकर 2012 के विधानसभा चुनाव तक लगातार तीन बार कांग्रेस ने यहां से जीत दर्ज की। 2017 में बीजेपी ने कांग्रेस के किले को ध्वस्त किया। इस विधानसभा क्षेत्र से अब तक 8 बार कांग्रेस, 2 बार बीजेपी और 1 बार समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है।

बता दें कि जगदीश विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट है। यहां पर अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या करीब 1 लाख 30 हजार है। मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 85 हजार है। वहीं 35 हजार ब्राह्मण, 20 हजार क्षत्रिय, 10 हजार वैश्य और लगभग 60 हजार के करीब ओबीसी मतदाता भी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...