1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बिजनौर : पुलिस ने 5 गौ तस्करों को किया गिरफ्तार

बिजनौर : पुलिस ने 5 गौ तस्करों को किया गिरफ्तार

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बिजनौर : पुलिस ने 5 गौ तस्करों को किया गिरफ्तार

नगीना देहात पुलिस ने 5 गौ तस्करों को अवैध हथियार व चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पांचों अभियुक्तों को घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया पांचो शातिर अपराधी है।

अवैध रूप से पशुओं को काटने का काम करते थे फिलहाल पुलिस ने पांचों अपराधियो को जेल भेज दिया है।

बिजनौर एसपी के आदेश पर पुलिस लगातार इस आदेश का पालन करते हुए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। नगीना देहात पुलिस ने जोगीरमपुरी के पास पांच गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से अवैध हथियार व अवैध चाकू भी बरामद किए हैं।

बिजनौर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया की पांचों शातिर अपराधी हैं। मुठभेड़ के बाद पांचों की गिरफ्तारी हुई है।जबकि इनका एक अन्य साथी शहजाद उर्फ लंगड़ा अभी फरार है।

जो कई मुकदमों में वांछित चल रहा है। यह अपराधी पशुओं की रैकिंग कर अवैध रूप से कटान करके मोटा मुनाफा कमा रहे थे। पुलिस की कामयाबी से खुश होकर एसपी ने पूरी टीम को 15 हजार का पुरस्कार दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...