1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सरकार की तरफ से मिली बड़ी राहत, 5 लाख रुपए का दिया जाएगा आयुष्मान कार्ड

सरकार की तरफ से मिली बड़ी राहत, 5 लाख रुपए का दिया जाएगा आयुष्मान कार्ड

केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाईं जा रही हैं, जिनमें से एक आयुष्मान भारत योजना भी है इस योजना के तहत हर परिवार को इलाज के लिए 5 लाख रुपए का आयुष्मान कार्ड दिया जा रहा है। सरकार द्वारा यह योजना 23 सितंबर 2018 में सुरु की गई थी जिसके बाद लगातार हर परिवार इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट: आज़म ख़ान

उत्तर प्रदेश: केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाईं जा रही हैं, जिनमें से एक आयुष्मान भारत योजना भी है इस योजना के तहत हर परिवार को इलाज के लिए 5 लाख रुपए का आयुष्मान कार्ड दिया जा रहा है। सरकार द्वारा यह योजना 23 सितंबर 2018 में सुरु की गई थी जिसके बाद लगातार हर परिवार इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।

जीसमे ज्यादात गरीब लोग सामिल है जो आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे हैं। इस योजना के द्वारा लाभार्थी सार्वजनिक और निजी दोनों तरह के अस्पतालों में इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते है। आपको बता दें उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में भी तेजी से लोग आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनवा रहे हैं जनपद सहारनपुर में अब तक 3 लाख 11 हज़ार आयुष्मान भारत योजना कार्ड लोगों के बना दिए गए हैं।

सहारनपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर सुशील गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद सहारनपुर में लगातार 70 से 80 लोग रोजाना आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आ रहे हैं। जिनमें कुछ लोग जानकारी लेने भी आते हैं कि उनका नाम लिस्ट में है या नहीं या किस तरह से कार्ड बनाए जाएंगे।

सुशील गुप्ता ने बताया कुछ लोगों के सरकार की तरफ से लिस्ट में नाम आए हैं उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं या फिर जिन लोगों का लाल राशन कार्ड है और उनका लिस्ट में नाम है तो उनके भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...