1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भदोही – पत्नी और बड़ी बहू ने मिलकर की अधेड़ की गला रेतकर निर्मम हत्या

भदोही – पत्नी और बड़ी बहू ने मिलकर की अधेड़ की गला रेतकर निर्मम हत्या

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भदोही जनपद में बीती 12 दिसंबर को अधेड़ की गला रेतकर हुई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने जाँच में पाया है कि मृतक की पत्नी और उसकी बड़ी बहू ने मिलकर उसकी हत्या की थी।

मृतक का अपनी छोटी बहू से अवैध संबंध था। जिसकी वजह से मृतक की पत्नी और बड़ी बहू ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसकी बहू को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि भदोही जनपद के कोइरौना थाना इलाके के इनारगांव गांव निवासी गुलाब यादव की 12 दिसंबर को हत्या कर दी गई थी। गुलाब की धारदार हथियार से निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या की गई थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में जाँच पड़ताल में जुटी हुई थी। उसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली की मृतक गुलाब यादव का अपनी छोटी बहू से अवैध शारीरिक सम्बन्ध है और इसी वजह से परिवार में आये दिन विवाद भी होता था।

 

साथ ही गुलाब अपनी छोटी बहू को कमाई के रूपये भी देता था।  जाँच में यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मृतक गुलाब यादव की पत्नी लल्ला देवी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या कैसे और किसके साथ मिलकर की सब पुलिस को बता दिया।

उसके बाद पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई गड़ासी और खून से सनी दो साड़िया बरामद की है। पुलिस ने मृतक की पत्नी लल्ला देवी और उसकी बड़ी बहू राधिका देवी को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि इस मामले में गहनता से की गई जाँच में मृतक की पत्नी और बहू के द्वारा हत्या किया जाना सामने आया है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायलय भेजा जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...