भदोही : बाहुबली विधायक विजय मिश्रा का पोता रेप केस में गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के पोते विकास मिश्रा को पुलिस ने रेप केस में गिरफ्तार किया है।
18 अक्टूबर को विधायक विजय मिश्रा, उनके बेटे और पोते पर एक सिंगर ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। विधायक विजय मिश्रा फिलहाल प्रॉपर्टी कब्जा करने के एक मुकदमे के तहत जेल में बंद हैं।
भदोही जनपद की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा और पोते विकास मिश्रा के खिलाफ वाराणसी की एक युवती ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया था।
पेशे से सिंगर पीड़ित युवती ने आरोप लगाया था कि 2014 में चुनाव के दौरान विधायक ने एक कार्यक्रम के लिए उसको बुलाया था। वहां पर कमरे में जब वह कपड़े बदल रही थी तभी विधायक विजय मिश्रा आ गए और डरा-धमकाकर उसका यौन शोषण किया।
पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, विधायक ने पहले उसके साथ रेप किया। फिर जब विधायक के बेटे विष्णु मिश्रा और पोते विकास मिश्रा सिंगर को छोड़ने के लिए कार से वाराणसी जा रहे थे, उस दौरान दोनों ने उसके साथ रेप किया।
2015 में नौकरी दिलाने के बहाने प्रयागराज के अल्लापुर में फिर उसके साथ रेप हुआ। पीड़िता ने बताया कि विधायक ने अश्लील वीडियो बना लिया और अपराधियों से उनके संबंध की वजह से वह अब तक चुप रही।
सिंगर की शिकायत पर गोपीगंज कोतवाली में विधायक विजय मिश्रा, बेटे और पोते पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। अब इस मामले में पुलिस ने विकास मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। विधायक का बेटा विष्णु मिश्रा फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने विष्णु मिश्रा को पकड़ने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया हुआ है। विधायक और उनके परिवार पर रिश्तेदार कृष्णमोहन तिवारी ने प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था।
मध्य प्रदेश पुलिस ने विधायक विजय मिश्रा को गिरफ्तार कर यूपी पुलिस को सौंपा था। विधायक आगरा जेल में बंद हैं जबकि पत्नी रामलली को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी।