1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भदोही : श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से 397 यात्री पहुंचे भदोही

भदोही : श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से 397 यात्री पहुंचे भदोही

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ Report…Anant Dev Pandey }

भदोही के रहने वाले तमाम लोग दिल्ली ,मुंबई ,सूरत समेत कई महानगरों से वापस लौट रहे हैं .ऐसे में तमाम लोग ऐसे हैं जो ट्रेनों के माध्यम से भी अपने घरों की तरफ वापसी कर रहे हैं।

भदोही रेलवे स्टेशन पर आज दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 397 लोग पहुंचे हैं .इसमें 279 लोग गुजरात राजकोट से आये हुए हैं साथ ही दिल्ली से दूसरी ट्रेन के माध्यम से 118 लोग भदोही पहुंचे .

दिल्ली से आने वाली ट्रेन से अधिकतर लोग दिल्ली व नोएडा में कई कंपनियों में काम करने वाले लोग थे।

दिल्ली से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले लोगों ने बताया कि दिल्ली में उनको खाना दिया गया था जब लखनऊ पहुंचे तो कई लोगों को खाना मिलने के पहले ही ट्रेन रवाना हो गई थी जिस वजह से कुछ लोगों को भूखे रहना पड़ा है .

भदोही रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को जिला प्रशासन की तरफ से बसों के माध्यम से क्वॉरेंटीन सेंटरों तक भेजा गया है .

जहां सभी लोगों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी और उसके बाद राशन के किट दिए जाएंगे। राशन की किट में करीब 15 दिन का राशन लोगों को प्रशासन की तरफ से उपलब्ध कराया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...