{ रिपोर्ट -शैलेन्द्र शाही }
सरकारी अस्पताल मैं इमरजेंसी सेवा छोड़कर अन्य सेवाएं बंद है जिस वजह से ब्लड बैंकों में ब्लड की भारी कमी हो गई है।
जिसे देखते हुए आज एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों समाजसेवी संगठनों ने ब्लड डोनेशन का एक कार्यक्रम आयोजित किया और इस कार्यक्रम में पहुंचे संगठन से जुड़े सभी लोगों ने ब्लड दान किया।
अब उम्मीद है कि एक साथ भारी संख्या में लोगों के द्वारा ब्लड डोनेट करने की वजह से बस्ती के ब्लड बैंक में खून की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में रहेगी जिससे जरूरतमंदों को ब्लड की कमी को लेकर कोई दिक्कत ना हो।
गौरतलब है कि बस्ती जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में ब्लड की भारी कमी हो गई जिस वजह से स्वास्थ्य विभाग ने इस कमी को पूरा करने के लिए लोगों से मदद की अपील की थी।
आज सामाजिक संगठन खुद सामने आए और ब्लड डोनेट कर कोरोना महामारी की लड़ाई में अपना योगदान दिया।
रोटरी क्लब, एन एस एस, स्काउट गाइड सहित 10 से अधिक सामाजिक संगठनों ने आज अपने सदस्यों को बुलाकर 100 से अधिक लोगों से स्वैच्छिक ब्लड दान करवाया।
एनएसएस के प्रोग्राम कोआर्डिनेटर और सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ पुरनेश नारायण सिंह ने बताया कि देश आज कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है और ऐसे में अगर हम लोगों की मदद नहीं करेंगे तो कौन करेगा।