1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जेल अधीक्षक श्री सीताराम शर्मा की निगरानी में बसंत पंचमी का कार्यक्रम आयोजित

जेल अधीक्षक श्री सीताराम शर्मा की निगरानी में बसंत पंचमी का कार्यक्रम आयोजित

उत्तरप्रदेश के उरई इलाके में जेल अधीक्षक श्री सिताराम शर्मा की निगरानी में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ जेल बंदियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया ग

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के उरई इलाके में जेल अधीक्षक श्री सीताराम शर्मा की निगरानी में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ जेल बंदियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

आपको बता दें कि 5 फरवरी पर बंसत पंजमी पर्व के शुभ अवसर पर कारगार में निरूद्ध बंदियों के बीच विभिन्न खेल-कूद एंव प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। वहीं, प्रतियोगितायें आरंभ करने से पूर्व कारगार में निरूद्ध बंदियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर बंदियों के बीच प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया।

आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में जेल बंदियों के लिए कई प्रकार के खेलों को शामिल किया गया। जिसमें बैडमिंटन प्रतियोगिता में बंदी संजय भट्ट ने प्रथम स्थान हासिल किया तो वहीं, दूसरे स्थान पर बंदी बबूल आए। वहीं, कैरम बोर्ड प्रतियोगिता की बात करें तो, बंदी सलीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो बंदी उस्मान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लूडो प्रतियोगिता में बंदी सनन्वर प्रथम स्थान पर आए। वहीं, बंदी विनित द्वितीय स्थान पर । निबंद्ध प्रतियोगिता में बंदी में मेनपाल ने प्रथम स्थान हासिल किया तो बंदी सोनू उर्फ उमंग ने द्वितीय। चित्रकला प्रतियोगिता में बंदी ताजू उर्फ ताज मौहम्मद प्रथम स्थान पर आए। वहीं, बंदी सचिन द्वितीय पर। चैस प्रतियोगिता में बंदी गुरूजेन्ट प्रथम स्थान पर आए। वहीं, बंदी राहुल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा इस सभी प्रतियोगिताओं के विजेता बंदियो को जेल अधीक्षक श्री सीताराम द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही इस अवसर पर जेल प्रशासन ने बंदियों के मंगलजीवन की कामना की। इस अवसर पर करायी गयी प्रतियोगिता में मुख्य रूप से जेलर श्री कमलेश सिंह, उप जेलर श्री सुरेन्द्र मोहन सिंह, श्री कैलाश नारायन शुक्ला, श्रीमती लक्ष्मी देवी आदि मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...