{ दीपक की रिपोर्ट }
फल के ठेले पर रोते हुए 12 साल के मासूम बच्चे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में रोते हुए दिखाई दे रहे इस बच्चे का नाम हर्ष गुप्ता है।
हर्ष 12 साल का है और लॉक डाउन की वजह से अपने घर के बाहर ही फलों का ठेला लगाए हुए था। उसके पिता उमेश गुप्ता घर पर नहाने गए हुए थे।
इस दौरान हर्ष ठेले पर खड़े होकर फल बेच रहा था। हर्ष का आरोप है की चीता मोबाइल पर दो पुलिस वाले आये और उसे गालियां देने लगे और फिर उसे डंडे से बेरहमी से पीटा।
हर्ष के पिता उमेश गुप्ता का आरोप है की दो दिन पहले पुलिस वालों ने उसे भी पीटा था। लेकिन वो चुप रहा और आज जब उसके बेटे को पुलिस वालों ने बेरहमी से पीटा तो उससे रहा न गया।
उसने 112 नम्बर पर फोन करके शिकायत की। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुची लेकिन पुलिस ने मामला रफा दफा कर दिया।
वही इस पूरी घटना के चश्मदीद संजय गुप्ता है, जिनके सामने पुलिस वालों ने बच्चे को बेरहमी से पीटा है।
उनका कहना है की वो चाहते है की दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही होनी चहिये। संजय ने ही बच्चे का वीडियो बनाकर वायरल किया है।