ज़िले में कोरोना का क़हर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से ज़िले के लोग परेशान हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया है।
शुक्रवार देर रात आई 115 मरीजों की रिपोर्ट में कुल 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 6 मरीज़ पूल के हैं जबकि 3 मरीज़ों की व्यक्तिगत रिपोर्ट आई है।
दरअसल एक समय बरेली जनपद कोरोना मुक्त हो गया था, मगर प्रवासियों के लगातार आगमन के चलते ज़िले में ना केवल कोरोना वायरस की वापसी हुई, बल्कि अब ये आंकड़ा 20 पर आ चुका है।
9 नए मरीजों में 4 राजस्थान से जबकि 5 मुंबई से आए हैं। ये मरीज़ मीरगंज, नवाबगंज, एजाज गौटिया और फरीदपुर के रहने वाले हैं।
ज़िला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रंजन गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि सभज मरीज़ फ्यूचर कॉलेज में क्वारंटाइन थे, जिन्हें अब शेल्टर होम में आइसोलेट किया जा रहा है।