हैदराबाद से लौटे अधेड़ का होम क्वारंटाइन गुरुवार को पूरा हो गया। शुक्रवार को उसके सीने व पेट में तेज दर्द उठा जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। वहीं, कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। हालांकि अधिकारी गोश्त व शराब की पार्टी करने पर फूड प्वाइजनिग से मौत मान रहे हैं।
आपको बताते चलें कि, थाना क्षेत्र के ग्राम महुराई निवासी 42 वर्षीय राजबहादुर हैदराबाद में रहकर मजदूरी करता था। वहां से वह 24 अप्रैल को गांव लौटा था। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों ने उसे महुराई गांव के प्राथमिक विद्यालय में होम क्वारंटाइन किया गया था। आशा के साथ चिकित्सीय टीम ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया था।
वहीं, एसडीएम ने बताया कि रात में पार्टी करने के साथ करीब 20 क्वार्टर शराब चार लोगों ने मिलकर पी थी। जिसके चलते उसे फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हो गई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।