बांदा : बड़ोदरा से कामगारों को लेकर आने वाली स्पेशल ट्रेन वहां से मंगलवार को दोपहर रवाना हुई है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में यहां के प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भेजा है। जिसमें बड़ोदरा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 1908 कामगारों को भेजने का जिक्र किया गया है। ट्रेन यहां बुधवार सुबह करीब 6:00 बजे पहुंचेगी।
बतादें कि, ट्रेन बांदा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रुकेगी। स्टेशन परिसर में सोशल दूरी बनाने व भीड़ एकत्र न होने के लिए जीआरपी व आरपीएफ के करीब 60 अधिकारी व पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। बाहर की स्थिति नियंत्रित करने के लिए अलग से कई थानों की सिविल पुलिस भी तैनात की गई है। साथ ही, शारीरिक दूरी के लिए दो मीटर दूरी पर गोले व अन्य निशान बनाए गए हैं।