बांदा : लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस सख्त दिखा रही है। शनिवार को एसपी ने शहर के सभी हॉट स्पाट क्षेत्रों का निरीक्षण किया। हर जगह पुलिस कर्मी पहले से उन्हें मुस्तैद मिले। वहीं, शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए एसपी ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए।
सुबह से कोतवाली पुलिस सक्रिय दिखाई पड़ी। अधिक आवश्यकता वालों को छोड़कर पुलिस कर्मियों ने फालतू घूमने वालों को कड़ी हिदायत दी। कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह अपने वाहन में बैठकर माइक से संक्रमण से बचाव के लिए एनाउंस करते रहे। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने भी पूरे शहर का जायजा लिया। सुरक्षा संबंधी मानकों को और बेहतर करने के लिए उन्होंने कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिए। हाट स्पाट कालूकुआं, निम्नीपार, मर्दननाका व गूलरनाका में विशेष रूप से उन्होंने निरीक्षण किया। सील किए गए क्षेत्रों में पहरे पर खड़े पुलिस कर्मियों को उन्होंने निर्देश दिया कि किसी को भी आवागमन न करने दिया जाए। शारीरिक दूरी का हर जगह पुलिस पालन कराए। सीओ सिटी आलोक मिश्रा आदि भी मौजूद रहे।