1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बांदा : दवा का छिड़काव कर मक्खी कीट से बचाएं फसल

बांदा : दवा का छिड़काव कर मक्खी कीट से बचाएं फसल

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बांदा : कोरोना वायरस के बीच लगातार बढ़ते तापमान व तेज धूप में सब्जी फसल की देखभाल बेहद आवश्यक है। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय फसलों के बचाव को लेकर लगातार किसानों को सजग कर रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र, बांदा के वैज्ञानिकों ने फसलों की सुरक्षा के लिए रासायनिक छिड़काव की बात कही है।

सूत्रों के मुताबिक, कृषि वैज्ञानिक डॉ. मंजुल पांडेय ने बताया कि ग्रीष्मकाल में अधिकतर कृषक कद्दू वर्गीय सब्जियों. ककड़ी, खीरा, खरबूजा, तरबूज, तरोई, लौकी आदि की खेती करते हैं। इस समय लगने वाली फल मक्खी कीट फलों को अत्यधिक नुकसान पहुंचा रही है। इससे फल में दाग. धब्बे के साथ फल सड़न की समस्या आती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...