बांदा : जिले में खरीफ की फसल का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। इस वर्ष करीब 1.32 लाख हेक्टेयर में फसलों का उत्पादन होगा जो पिछले वर्ष की तुलना में 19 हजार हेक्टेयर अधिक है। धान की फसल जहां 47 हजार हेक्टेयर में होगी, वहीं तिल भी अब 13 हजार से बढ़ाकर 15 हजार हेक्टेयर में कर दिया है।
जिले में करीब साढ़े तीन लाख हेक्टेयर जमीन है। इसमें से करीब सवा तीन लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में रबी, खरीफ और जायद की फसलें की जाती हैं। पिछले वर्ष जिले में 112941 हेक्टेयर में खरीफ का आच्छादन हुआ था। जिसे बढ़ाकर इस वर्ष 1.32 लाख हेक्टेयर कर दिया गया है। पिछले वर्ष धान की खेती 46 हजार 958 हेक्टेयर में हुई थी। इस वर्ष यह 47765 हेक्टेयर में होगी। सबसे ज्यादा अरहर का क्षेत्रफल बढ़ाया गया है। पिछले वर्ष 17067 हेक्टेयर में बोई थी। वहीं इस वर्ष 24 हजार 111 हेक्टेयर में बोई जाएगी।