बांदा : कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन जारी है लेकिन इसी बीच सरकारी कार्यालयों में प्रभावित कामकाज पटरी पर लाने के लिए शासन-प्रशासन ने नए सिरे से कवायद शुरू की है। मुख्य सचिव ने डीएम और सीडीओ को सरकारी दफ्तरों को खेलने के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। बतादें कि, 50 फीसद कर्मचारियों को बुलाया जाएगा।
दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण में लॉकडाउन के चलते ज्यादातर सरकारी दफ्तर पटरी पर नहीं हैं। बिजली विभाग, स्वास्थ्य और जल संस्थान को छोड़कर अन्य दफ्तरों में अभी तक 33 फीसद कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है। दफ्तर में कार्य अवधि में दूरी बनाकर सुरक्षात्मक तरीके से कार्य करना होगा ऐसे निर्देश कर्मचारियों को दिए गए है। साथ ही, हर कर्मचारी अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउन कर उसका उपयोग करना होगा।