बांदा : ट्रेन से आए प्रवासियों को घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाने वाले बस चालकों को भोजन नहीं मिल पा रहा है। इस बात से नाराज चालकों ने रोडवेज के बाहर जाम लगाकर इसका विरोध किया। परिवहन विभाग के अधिकारियों के समझाने पर जाम को खोला गया।
गैर राज्यों से ट्रेनों में आए प्रवासियों को क्वारंटाइन केंद्र व उनके जिलों तक पहुंचाने के लिए 135 बसें लगाई गईं थीं। इसमें 100 बसें बांदा डिपो की इसके बाद राठ से 25, हमीरपुर से पांच व 15 बसें महोबा से मंगवाई गई थीं। ड्यूटी में लगे बस चालकों व परिचालकों को दोपहर डेढ़ बजे तक लंच पैकेट नहीं मिला था। इसपर चालकों ने बस रोडवेज परिसर के बाहर सड़क पर खड़ी कर दी। उनका कहना था कि कुल 50 लंच पैकेट उन्हें दिए जा रहे थे। जिसमें किसी तरह बहुत कहने पर 85 लंच पैकेट ही मिल सके हैं। इससे बाकी चालक व परिचालक भूखे हैं। उनका यह भी आरोप था कि डिपो में पीने के पानी तक की ठीक से व्यवस्था नहीं है। शौचालय भी गंदगी से भरे हैं। इससे उन्हें अन्य तरह की समस्याएं भी आ रही हैं।