बलिया में कासिम बाजार स्तिथ येस्प्रा जेम्स एंड ज्वैलर्स का शोरूम का उद्घाटन के लिए भोजपुरी फिल्म की जानी मानी अभिनेत्री पाखी हेगड़े पहुंची। इस दौरान लोगों की भारी संख्या उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ी।
वहीं अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों के साथ सेल्फी भी खिचवाईं और अपने फैंस से भी मिली।आपको बताते चलें कि, दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘मैं बनूंगी मिस इंडिया’ से अभिनेता जगत में कदम रखने वाली पाखी हेगड़े ने भोजपुरी फिल्मों के कई प्रमुख अभिनेताओं के साथ काम किया है।
उन्होंने भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव और पवन सिंह के साथ भी कई फिल्मों में काम कर चुकी है। कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री ने पत्रकारों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि, वह अपने काम से अपने फैंस को हमेशा खुश रखने का प्रयास करती रहेंगी।