1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बहराइच: दो पक्षों में संघर्ष, 11 घायल

बहराइच: दो पक्षों में संघर्ष, 11 घायल

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

मनीष की रिपोर्ट

लाकडाउन के बीच जनपद बहराइच की कानून व्यवस्था ध्वस्त होती नजर आ रही है। पिछले 2 माह में मारपीट,हत्या जैसी कई जघन्य वारदातें ताबड़तोड़ हो चुकी हैं लेकिन पुलिसिया कार्यवाही हर मोड़ पर नाकाम ही दिखी है।

यही वजह है कि अब बहराइच में आपराधिक घटनाओं की फेहरिस्त तैयार हो चुकी है। एक बार फिर ताजे मामले की बात करें तो बौण्डी क्षेत्र के औलिया पट्टी में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई लाठी डंडे चले।

घंटों चले मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से 11 से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय भेजा गया जहां 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि जमीन पर कब्जेदारी को लेकर सुरु हुआ गालीगलौज खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलने लगी।

सूचना पाने के बाद मौके पर पहुँची इलाकाई पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लेकर कार्यवाही में जुट गई है।

लेकिन सवाल ये पैदा होता है की पुलिस इतनी संवेदनहीन क्यों हो चुकी है कि घण्टों चले मारपीट के दौरान घटना स्थल पर नही पहुँच सकी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...