जनपद बहराइच के कैसरगंज इलाके में 6 दिनों से लापता महिला का नदी किनारे शव मिलने से हड़कंप मच गया है।
लापता महिला के परिजन लगातार छह दिनों से तलाश में जुटे हुए थे लेकिन कहीं महिला का पता नहीं चल रहा था।
लिहाजा उन्होंने अपने ही रिश्तेदार के ऊपर शंका जाहिर करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था।
महिला का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं परिजनों की तहरीर पर रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
परिजनों को आशंका है कि धन के लालच में महिला की हत्या की गई है हालांकि हकीकत आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही पता चल सकेगी।
कैसरगंज इलाके के टपरा निवासी सिबाका पिछले 6 दिनों से घर से अपने रिस्तेदार के साथ लापता थी।